गिरि सिंचाई योजना 25 दिन तक बंद

धौलकुआं (सिरमौर)। सिंचाई विभाग ने गिरि सिंचाई योजना को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। अगर यह समय पर चालू नहीं हुई तो किसानों के लिए गेहूं की सिंचाई करना मुश्किल हो जाएगा। विभाग के अनुसार किसानों को जरूरत पड़ने पर योजना को चालू कर दिया जाएगा।
सिंचाई विभाग ने एलबीसी सिंचाई योजना को आगामी 25 दिनों के लिए बंद कर दिया है, जिससे क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में सिंचाई व्यवस्था बंद रहेगी। क्षेत्र के किसानोें ने धान व गन्ने के खेत खाली करने के बाद गेहूं की बिजाई का कार्य जोरो-शोरो से शुरू कर दिया है। जो किसान इस समय बिजाई कर रहे हैं उनको बीस दिन तक गेहूं की सिंचाई की जरूरत है। जबकि कुछ किसानों ने अरली बीजों की बिजाई 10 दिन पूर्व निर्धारित समय पर कर दी थी। क्षेत्र के टहल सिंह, रणजीत सिंह व प्रेम सिंह ने बताया कि अगले 15 दिन तक गेहूं व पशु चारे के लिए सिंचाई की जरूरत है।
विभाग ने अगर समय पर योजना को चालू नहीं किया तो किसानों को भारी नुकसान होगा। बता दें कि इससे पूर्व सिंचाई योजना को बंद करके विभाग की ओर से योजना से मलवा हटाने का कार्य शुरू किया जाना था। योजना बंद होने से उन दिनों सैकड़ों बीघा भूमि बंजर रहने का अंदेशा हो गया था। इसके बाद विभाग ने योजना को चालू कर दिया था। आजकल किसानों की सिंचाई का कार्य पूरा करके विभाग ने इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया है।
विभाग के सहायक अभियंता बलबीर सिंह ने बताया कि जैसे ही किसानों को सिंचाई की जरूरत होगी वैसे ही योजना को चालू कर दिया जाएगा। आगामी 25 दिनों तक योजना बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Related posts