गाड़ी के शीशे तोड़ने के आरोप में दो गिरफ्तार

शिमला। गाड़ी के शीशे तोड़कर सामान चुराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान चेतन और भानू निवासी स्नो व्यू के तौर पर हुई है। आरोपी केटरिंग का काम करते हैं। रविवार रात आरोपियों ने लोअर कैथू में एक मारुति कार, एक स्वीफ्ट और एक स्पार्क गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। गाड़ी से स्टीरियो, स्पीकर, जैक, हवा भरने का पंप सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार को जब आरोपी कैथू में सामान बेचने की कोशिश कर रहे थे तो लोगों को इन पर शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई, इन्हें मौके पर पकड़ लिया गया। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हो गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सड़क किनारे खड़ी मारुति कार नंबर एचपी 51-4291 को स्कैल से खोला, इसमें रखे सामान को चुरा लिया। इसके बाद स्पार्क गाड़ी एचपी -25-ए -0910 को खोलने की कोशिश की। इसमें कामयाब नहीं हुए तो पत्थर से शीशा फोड़ डाला। स्वीफ्ट कार एचपी 63 बी-0459 के भी आरोपियों ने शीशे तोड़ डाले। ये गाड़ियां दिनेश कुमार, तिलक राज और अमृत पाल की बताई जा रही हैं। आरोपी केवल अमृत पाल की कार से ही सामान चुराने में कामयाब हुए। यह करियाने की दुकान करते हैं। लक्कड़ बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपियों ने शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया होगा। इनसे पूछताछ चल रही है। डीएसपी बृजेश सूद ने कहा कि थाना सदर में मुकदमा कायम कर आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है।

Related posts