बस ठहराव का स्थान बदलने पर लामबंद

मंडी। बस ठहराव की जगह बदलने पर सात पंचायतों के बाशिंदे लामबंद हो गए हैं। प्रभावित पंचायतों के लोगों ने बस ठहराव को पूर्ववत करने की मांग की है। इसको लेकर सोमवार को सभी सातों पंचायतों के बाशिंदों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को हस्ताक्षरित मांग पत्र सौंपते हुए बस ठहराव को पुन: सेरी मंच पर करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों हरीश शर्मा, केएल वर्मा, राजेंद्र, राघवीर, संतराम, किशन सिंह, जगदीश चंद व रवि आदि का कहना है कि सेरी मंच से बस ठहराव को बदलकर स्कूल बाजार करने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे रंधाड़ा, जनेड़, मराथू, अलाथू, पधियूं, तल्याहड़ तथा पैड़ी आदि पंचायतों के बाशिंदों को खासी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। इन पंचायतों के लोगों का कहना है कि स्कूल बाजार में एक तो यात्रियाें को बस का इंतजार करने के लिए ठीक से खड़े होने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा ठहराव स्थान बदल देने से दुर्घटनाओं के मौके भी बढ़ गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंडी से मांग की कि जनता को पेश आ रही समस्याआें के मद्देनजर स्कूल बाजार में यात्रियाें के लिए पहले समुचित व्यवस्था की जाए। अन्यथा बस ठहराव को दोबारा सेरी मंच या जब तक स्कूल बाजार में समुचित व्यवस्था नहीं बन जाती, तब तक बस ठहराव को सेरी मंच में पूर्ववत रूप में किया जाए। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मंडी जिला प्रशासन द्वारा सेरी मंच के पास से बस ठहराव को बदल कर स्कूल बाजार कर दिया गया है। इससे सेरी मंच पर ट्रैफिक की समस्या का समाधान तो कुछ हद तक हो गया, लेकिन स्कूल बाजार में बस ठहराव से यात्रियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। इधर, डीएम मंडी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बस ठहराव को जिला प्रशासन ने बदला है। इसमें निगम का कोई हस्तक्षेप नहीं है। प्रशासन के आदेशों एवं निर्देशाें पर कार्य किया जाएगा।

Related posts