
पालमपुर : पंजाब के टैक्सी चालक की गला रेत कर हत्या का प्रयास करने व लूटपाट के साथ गाड़ी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना पालमपुर के समीप राख क्षेत्र में घटी। पुलिस ने हत्या का प्रयास व लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। उधर, आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस जुट गई है, वहीं घायल टैक्सी चालक नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में उपचाराधीन है। पुलिस में दर्ज शिकायत में टैक्सी चालक चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि 4 लोगों ने गुरुवार दोपहर पठानकोट रेलवे स्टेशन के बाहर उसे टैक्सी (नं. पी.बी. 01-0955) लेकर श्री चामुंडा देवी को चलने को कहा जिस पर वे लगभग साढ़े 4 बजे मंदिर पहुंचे जहां चारों लोग माथा टेकने मंदिर में चले गए जबकि वह वाहन के साथ ही रहा।
इन चारों ने वापस आकर उसे गोपालपुर चिडिय़ाघर चलने को कहा वहां पहुंचकर इन लोगों ने इसे प्राकृतिक दृश्य देखने की बात कह पहाड़ों की तरफ चलने का आग्रह किया जिस पर वह वाहन को लेकर एक लिंक रोड की ओर चल पड़ा। वाहन अभी 4 किलोमीटर ही चला था कि इन लोगों ने राख पुल के समीप उसे वाहन रोकने को कहा। इसी मध्य पीछे की सीट पर बैठे अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने उसके गले में रस्सी की तरह की चीज लपेट कर उसका गला दबाने का प्रयास किया, वहीं बाकियों ने उसे धर दबोचा जबकि एक ने उसके मुंह व सिर आदि पर तेजधार हथियार से वार किए।
चंद्रशेखर ने कहा कि उसने उनके चंगुल से छूटने का प्रयास किया परंतु असफल रहा ऐसे में वे लोग उसे बुरी तरह घायल कर मरा हुआ समझ नाले में फैंक फरार हो गए। उक्त चारों उसका वाहन उसमें रखा पर्स, मोबाइल व अन्य सामान भी ले गए। घायल अवस्था में ही चंद्रशेखर किसी तरह पास की एक दुकान में पहुंचा तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चंद्रशेखर को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया, वहीं आरोपियों की धर पकड़ आरंभ कर दी। डीएसपी मनमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 307, 323 व 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर पठानकोट के सुजानपुर के अंतर्गत इसलामपुर का रहने वाला है।