गर्मियां शुरू होते ही बढ़ी मुसीबतें

अंब (ऊना)। अंदोरा गांव में लोगों को जल को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ रही है। यहां पिछले कई दिन से पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई है। गर्मियों की शुरुआत में ही जिलाभर के कई स्थानों पर पानी की समस्या ने लोगों को खासी मुसीबतों में डाल दिया है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से भी पेयजल संकट से निपटने के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई गई है। बताया जा रहा है कि मोटर खराब होने की वजह से अंदोरा में पानी की समस्या पेश आ रही है। स्थानीय लोगों में ठाकुर प्रमोद सिंह, होशियार सिंह, रविंद्र धीमान, राकेश कुमार, कमल किशोर, महेंद्र धीमान, राज कुमार, रेखा सिंह और विनोद कुमार का कहना है कि पानी न मिलने के कारण लोगों को दूरदराज के क्षेत्रों में भटकना पड़ रहा है। जबकि आईपीएच विभाग अभी तक उनकी समस्या का निदान नहीं कर पाया है। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि विभाग ने जल्द उनकी समस्या का समाधान न किया तो उन्हें मजबूरन अंब मुख्यालय पर खाली घड़ों सहित प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ेगा। उधर, आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता केएस पठानिया का कहना है कि लोगों की समस्या ध्यान में है। मोटर को जल्द बदलकर पेयजल आपूर्ति को सुचारु किया जाएगा।

Related posts