
अंबेडकरनगर। गन्ना पर्ची न मिलने एवं घटतौली से नाराज भीटी तहसील क्षेत्र के कई किसानों ने सोमवार को अकबरपुर गन्ना समिति पर गन्ना समिति सचिव का घेराव कर प्रदर्शन किया। किसान रमाकांत पांडेय, गु्ड्डू, शिवमूर्ति, ताराकांत, दशरथ आदि ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की सैकड़ों बीघा पेड़ी गन्ने की फसल खड़ी है। लेकिन मिल प्रबंधन व गन्ना विकास समिति के कर्मचारियों की मनमानी के चलते किसानों को पर्ची नहीं मिल रही है। प्रदर्शन के उपरांत किसानों ने डीएम को भी एक पत्र सौंपा। इसमें क्षेत्र के किसानों की गन्ना पर्ची अविलंब जारी किये जाने की मांग की। वहीं शारदा सहायक नहर में पानी आने के बाद भी अधिकांश माइनरों में पानी नहीं पहुंचने से भड़के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के लालापुर गांव के किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन कर डीएम को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत भी दर्ज करायी। बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने डीएम से अपनी समस्या सुनायी। ग्रामीण रामजीत वर्मा, विनोद कुमार, राममिलन, हरीराम, झगरू, संजय, शैलेश, संजीव व अर्जुन कुमार आदि ने कहा कि शारदा सहायक नहर से शुकुलहिया गांव के निकट से उनके गांव के लिए लालापुर माइनर निकली हुई है। सफाई के दौरान माइनर के मुहाने पर ढेर मात्रा में बालू डाल देने से माइनर में पानी नहीं आ रहा है। माइनर की सफाई भी नहीं हो सकी है। ऐसे में किसानों को माइनर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने डीएम से अविलंब विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है।