गडकरी नहीं सुषमा है अध्यक्ष पद की दावेदार: आडवाणी

गडकरी नहीं सुषमा है अध्यक्ष पद की दावेदार: आडवाणी

नई दिल्ली: नितिन गडकरी को लगातार दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष बनाने की आरएसएस मांग कर रहा है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि पार्टी में ऐसे नेता भी है जो गडकरी के भाजपा अध्यक्ष बनने पर विरोध कर रहें है। जिनमें से पार्टी के वरिष्ठ नेता एल.के. आडवाणी एक है।

आडवाणी ने गडकरी के बजाय सुषमा स्वराज को भाजपा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इस सिलसिलें में आडवाणी ने शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से बातचीत भी की थी। गौरतलब है कि पहले ही गडकरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है। आडवाणी लगातार दूसरी बार गडकरी के भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ है।

Related posts