
ऊना। क्षेत्र के चकसर में खनन रोकने को लेकर दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। वारदात उस समय हुई जब पीड़ित व्यक्ति ने क्षेत्र की डगड़ूं खड्ड से रेत बजरी भर रहे आरोपियों को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार सालीग्राम पुत्र फीता निवासी चकसर ने शिकायत दर्ज करवाई कि वीरवार देर रात जब वतन सिंह पुत्र उधो राम, मदन सिंह पुत्र उधो राम, सुनील दत्त पुत्र वतन सिंह सभी निवासी डंगड़ूं, ट्रैक्टर ट्राली में डंगडू खड्ड से रेत-बजरी भर रहे थे। इसी दौरान सालीग्राम भी मौके पर आ पहुंचा, उसने जब आरोपियों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने इसके साथ मारपीट की। इससे वह घायल हो गया। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनाक्रम के संदर्भ में छानबीन कर रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है।