
सराहां (सिरमौर)। पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की बागथन पंचायत के समीप खड्ड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक नाहन संस्कृत कालेज में तृतीय वर्ष का छात्र था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बागथन के समीप बहने वाली खड्ड में शुक्रवार को ऊंचा टिक्कर गांव निवासी ओमप्रकाश कैरी गांव में मेहमाननवाजी में आया हुआ था। इसी दौरान वह अपने रिश्तेदारों के साथ खड्ड में नहाने के लिए आया। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा। जिस पर उसके साथ गई लड़कियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने की कोशिश की गई। बेहोशी की हालत में उसे बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से सराहां अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश निवासी गांव ऊंचा टिक्कर डाकघर बड़ग जिला सिरमौर नाहन संस्कृत कालेज में अंतिम वर्ष का छात्र था। वह पिछले एक वर्ष से एलआईसी का कार्य भी करता था। उसके घर में उसकी एक बहन, एक भाई और माता है। जबकि पिता का देहांत हो चुका है। उधर, डीएसपी राजगढ़ बीएस बरागटा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।