क्यों बंद हो रहे लैंडलाइन फोन?

धर्मशाला। भारत संचार निगम लिमिटेड की सलाहकार कमेटी की बैठक धर्मशाला के धौलाधार होटल में हुई। इसमें कमेटी के सदस्यों ने लैंडलाइन बंद होने व मोबाइल सिग्नल की समस्या पर अधिकारियों से जवाब तलब किए। बैठक टेलीकॉम जिला धर्मशाला के जीएम जेसी मनारिया की अध्यक्षता में हुई।
इसमें राजस्व जिला कांगड़ा व चंबा के सदस्यों ने भाग लिया व अपने क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं को रखा। कमेटी के सदस्यों की समस्याओं का बीएसएनएल अधिकारियों ने उचित निपटारा करने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्यत: लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या में हो रही कमी पर भी चरचा की गई। इसके अलावा लैंडलाइन फोन की केबल चोरी होने की समस्या पर भी गहनता से विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा जिले में विभिन्न स्थानों पर सिग्नल की आने वाले समस्याओं पर भी चरचा की गई। वहीं केबल चोेरी होने के दौरान टेलीफोन बंद रहने पर उपभोक्ता को सिक्योरिटी राशि लौटाने पर भी चरचा की गई। इसमें जीएम ने जवाब देते हुए कहा कि किराये में रियायत चोरी की रिपोर्ट के आधार पर दी जाती है व निगम उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि मुहैया करवा रहा है।
बैठक में देहरा डिवीजन से नीलम गुलेरिया, पालमपुर से मनभरी, सिहुंता से सुमन शर्मा, उपेंद्र कुमार, ज्ञान चंद प्रकाश, वीरेंद्र कुमार आदि कुल आठ सदस्य मौजूद रहे। जबकि जिला में सलाहकार कमेटी के कुल 14 सदस्य हैं। इनमें से छह अनुपस्थित रहे।

दोनों सांसद रहे बैठक से नदारद
बीएसएनएल सलाहकार कमेटी की बैठक में से कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा व राज्यसभा के दोनों सांसद नदारद रहे। सांसद शांता कुमार व राजन सुशांत दोनों ही सलाहकार समिति के स्थायी सदस्य हैं। लेकिन वह समिति की अर्द्धवार्षिक बैठक में शामिल नहीं हुए।

Related posts