कक्षाओं में ठूंस-ठूंस कर भरने पड़ रहे छात्र

भरमौर (चंबा)। तहसील मुख्यालय भरमौर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में छात्रों की बढ़ती तादाद के आगे कमरे कम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस स्कूल में जमा एक और दो की कक्षाओं में छात्रों की संख्या में काफी बढ़ गई है। इससे छात्रों को कक्षा में बैठने के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो रही है। यहां पर छात्रों की संख्या में इजाफा होने के कारण स्कूल मेें अतिरिक्त कमरों के निर्माण की मांग उठने लगी है। विशेष रूप से इतिहास, राजनीति शास्त्र और हिंदी की कक्षा के दौरान बच्चों को बैठने में काफी दिक्कतें पेश आती हैं। इन विषयों के छात्रों की संख्या अधिक होने के कारणकई बार छात्रों को ठूंस-ठूंस कर कक्षा में बिठाना पड़ता है। इस स्कूल में सरकार अगर तीन-चार अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था करती है तो काफी हद तक दिक्कतें दूर हो सकती है।
गौरतलब है कि इस स्कूल में इतिहास, राजनीति शास्त्र और हिंदी विषय के 150 से ज्यादा छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। नियम के अनुसार एक कक्षा में 80 से ज्यादा होने पर अतिरिक्त प्रवक्ता का प्रावधान है लेकिन यहां पर डेढ़ सौ तक की कक्षाएं एक ही प्रवक्ता लेता है। इससे एक तो छात्रों को बैठने में मुश्किलें आती है। इसके विपरीत पढ़ने मेें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में स्कूल के प्रधानाचार्य प्यार चंद चाढ़क ने माना कि उन्हें जमा एक और दो की कक्षाओं में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण कक्षाएं लगाने में दिक्कतें पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे स्थानीय प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के लिए तीन कमरों की व्यवस्था हो जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा।

Related posts