कॉलेजों को देने होंगे छात्रों के सिग्नेचर

नोएडा। महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमटीयू) के सभी संस्थानों को सत्र 2012-13 के पहले और तीसरे सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्रों के सिग्नेचर और फोटोग्राफ देने होंगे। छात्रों के सत्यापन के लिए यूनिवर्सिटी ने स्कैन सिग्नेचर और फोटो मांगे हैं। इसके आधार पर छात्रों का सत्यापन होगा और उनके प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
दरअसल, एमटीयू ने अभी तक नव प्रवेशित छात्रों के रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए हैं। एमटीयू के जीबीटीयू में विलय की खबरों के बीच कुछ अधिकारी गैर जिम्मेदार होने लगे हैं। लेकिन परीक्षा समय पर होनी जरूरी हैं, ऐसे में परीक्षा विभाग ने छात्रों के रजिस्ट्रेशन डाटा के आधार पर सत्यापन के लिए सिग्नेचर मांगे हैं। परीक्षा के समय सिग्नेचर और फोटो से छात्र का मिलान होगा। संस्थानों को ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए प्रक्रिया पूरी करनी है, जिसके निर्देश कॉलेजों को जारी कर दिए गए हैं।
इसके अलावा किसी भी तरह से छात्र के डाटा में गड़बड़ी होने पर दाखिला निरस्त कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी निदेशक की होगी। एमटीयू के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू होंगी।

Related posts

Leave a Comment