केजरीवाल की पार्टी के कार्यकर्ता पिटे, पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज न करने पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने शनिवार को नरेला थाने पर प्रदर्शन किया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की पिटाई की। इसकी भनक लगते ही शाम को खुद केजरीवाल थाने पहुंच गए।

उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। देर शाम तक वह अपनी मांग को लेकर थाने पर डटे रहे। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया। इस बीच, पुलिस ने देर शाम दुष्कर्म के प्रयास का मामला भी दर्ज कर लिया।

दरअसल, नरेला में रहने वाले 50 वर्षीय शख्स पर आरोप है कि वह 25 नवंबर को पड़ोस में रहने वाली 4 वर्षीय ममता (बदला हुआ नाम) से दुष्कर्म कर फरार हो गया। पुलिस से शिकायत की गई तो उसने परिजनों को थाने से समझा बुझाकर भेज दिया।

परेशान परिजनों ने आम आदमी पार्टी से मदद मांगी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मामला दर्ज करने को कहा। जब पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, तो इसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। मामला दर्ज करने से मना करने पर कार्यकर्ता थाने के बाहर प्रदर्शन करने लगे।

Related posts

Leave a Comment