
पालमपुर (कांगड़ा)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की एक टीम ने तीन दिवसीय दौरे के दौरान कृषि विवि पालमपुर में जानकारी हासिल की। विवि में आई चार दिवसीय टीम ने विवि के पुन: प्रमाणीकरण के लिए विवि के चारों कालेजों का दौरा किया। डा. नबाव अली ने कहा कि मानव संसाधन के मानकों को पूरा करना जरूरी है, ताकि काम और भी बेहतर ढंग से आगे बढ़ सके। उन्होंने फसलों की किस्मों की गुणवत्ता में सुधार लाने की भी बात कही। डा. वीएस बिष्ट ने दीक्षांत समारोह नियमित रूप से करवाने, खाली भूमि को खेती को अधीन लाने और आमदनी बढ़ाने के समुचित प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, अनेक एशियाई देशों और अफ्रीका के छात्र भारत में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। विवि को इस दिशा में गंभीरता से सोचना होगा। डा. धर्मेस्चर दास ने कहा कि विवि में बेहतर सुविधाओं के साथ छात्रों और अध्यापकों में बेहतर तालमेल है। डा. एसके मान ने सलाह दी कि विवि स्टाफ के बच्चे इसी विवि में प्रवेश प्राप्त करें तो उनकी फीस माफ करने पर विचार करना चाहिए। विवि के कुलपति डा. एसके शर्मा ने टीम के सदस्यों के सुझावों पर कार्य करने का आश्वासन दिया और कहा कि विवि पहले से ही आईएसओ द्वारा प्रमाणित है।