
शाहतलाई : पुलिस थाना तलाई के तहत ग्राम पंचायत बल्हसीणा के कत्थ्यून में वीरवार को खेतों में तूनी के पेड़ के कटान को लेकर बर्फी राम (72) के ऊपर कुल्हाड़ी चलाने वाले कत्थ्यून के ही शशि (21) पुत्र हंसराज को पुलिस ने शुक्रवार देर सायं गिरफ्तार कर लिया। बल्हसीणा पंचायत के कत्थ्यून गांव के निवासी बर्फी राम ने अपनी पौत्र बहू रजनी के साथ पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके खेत के साथ ही हंसराज का खेत है जिसका विवाद पहले से ही चल रहा है परंतु हंसराज ने कुछ दिन पूर्व एक तूनी के पेड़ कोसुखदेव नामक व्यक्ति को बेच दिया और वीरवार को सुखदेव सुबह 7 बजे ही पेड़ को काटने लगा लेकिन बर्फी राम ने इसका विरोध किया।
बर्फी राम ने पेड़ न काटने के लिए हंसराज व मौके पर उपस्थित उसके पुत्र शशि को कहा जिस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसी बीच शशि ने गुस्से में आकर बर्फी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिस पर बर्फी राम को आंख व मुंह पर गहरी चोटें आईं। स्थानीय लोगों व परिवारजनों ने घायल अवस्था में बर्फी राम को बरठीं स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। पुलिस ने मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शशि के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया था परंतु आरोपी के फरार होने के कारण गिरफ्तारी शुक्रवार देर शाम को हुई। उधर, डीएसपी घुमारवीं मनोज जम्वाल ने भी मामले की पुष्टिï की है।