कुल्लू पहुंची केसीसी बैंक की राजनीति

पतलीकूहल/कुल्लू। कांगड़ा कोआपरेटिव बैंक के कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर कुल्लू जिला में भी सियासत तेज हो गई है। सोलह जून को होने वाले कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर कर्मचारी नेताओं ने लॉबिंग शुरू कर दी है। इस बार जिला से दामोदर सिंह गुलेरिया ने सहसचिव पद को दावेदारी जता रखी है।
चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने नामांकन भी भर दिया है। बैंक के कर्मचारी संघ के चुनाव नियमों के अनुसार दामोदर के नाम का प्रस्ताव सुभाष ठाकुर ने रखा। महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे विशाल महाजन भी कर्मचारियों से मिल रहे हैं। दामोदर गुलेरिया का कहना है कि यदि वे सहसचिव पद पर चुने जाते हैं तो बैंक कर्मियों की जायज समस्याओं को बैंक के आला प्रबंधन से हल करवाने का प्रयास करेंगे।

Related posts