
शिमला। नगर निगम की दुकानों का किराया चुकाए बिना कारोबार करने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं। वीरवार को किराया नहीं चुकाने वाले ढली के चौदह कारोबारियों पर नगर निगम ने शिकंजा कसा है। निगम की संपदा शाखा ने मौके पर जाकर किराया नहीं चुकाने वाले चौदह कारोबारियों की दुकानों पर ताले जड़ दिए हैं। इन कारोबारियों को निगम कई दफा नोटिस भी दे चुका था। इसके बावजूद कारोबारी अंजान बने रहे।
वीरवार को ढली स्थित व्यवसायिक परिसर में निगम की संपदा शाखा के अधिकारियों और पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान परिसर में चल रही 17 दुकानों का रिकार्ड खंगाला गया। जिसमें से तीन दुकानदारों द्वारा तो नियमित तौर किराया चुकाने की बात सामने आई लेकिन, 14 दुकानदारों द्वारा किराया नहीं चुकाने का पता चला। इसके चलते नगर निगम की टीम ने किराया नहीं चुकाने वाली सभी 14 दुकानों पर अपने ताले जड़ दिए। निगम की कार्रवाई के समय यह 14 दुकानें बंद पाई गई। इसके चलते मौके पर कोई विवाद नहीं हुआ। लेकिन बताया जा रहा है निगम की दबिश की सुचना मिलते ही अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर ताला लगाकर वहां से गायब होना ही बेहतर समझा। निगम आयुक्त अमरजीत सिंह ने बताया सभी दुकानों के समझौता पत्रों का रिकार्ड उन्होंने मंगवा लिया है। समझौते की शर्तों को देखकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर गई टीम में संपदा शाखा के निरीक्षण ओपी ठाकुर, हरपाल, हरदीप, रामप्रकाश और निगम पुलिस के एएसआई सरविंद्र रत्न समेत कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।