कालेज छात्र ने फंदे से लटकर दी जान

रामपुर बुशहर। पीजी कालेज रामपुर के एक छात्र ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। छात्र ने मौत को गले क्यों लगाया? इसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन मोबाइल से किसी लड़की को किए मैसेज से मामला प्रेम संबंध का प्रतीत हो रहा है। अंदेशा है कि कहीं युवक ने प्यार में हारने पर तो यह कदम नहीं उठाया? पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है। लड़की से पूछताछ पर ही असलियत पता चलेगी।
मृतक छात्र की पहचान आनंद दुबे (22) पुत्र हेमराज दुबे निवासी थैली (ननखड़ी) के रूप में हुई है। वह रामपुर में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। छात्र पदमनगर में किसी के पास किराये के कमरे में रहता था। पड़ोसियों ने वीरवार रात को छात्र को अपने कमरे में किसी के साथ बात करते सुना था। लेकिन शुक्रवार को दोपहर तक जब छात्र बाहर ही नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना मकान मालिक को तुरंत दी। मकान मालिक ने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर पुलिस का शक और गहरा गया और खिड़की से झांक कर देखा तो युवक मफलर से पंखे से लटका था। पुलिस ने दरवाजा खोला और युवक के शव को कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने इसके बारे में परिजनों को सूचित किया।
पुलिस थाना प्रभारी संगत राम नेगी ने बताया कि आनंद अपने परिजनों का इकलौता था। उसने ऐसा गंभीर कदम क्यों उठाया? इसके बारे में छानबीन चल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने अपने मोबाइल से किसी लड़की के साथ बातचीत की है और उस नंबर पर मैसेज भी भेजे गए हैं। ऐसे में मामला प्रेम संबंध का होने से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है।

Related posts