ऊना। पीजी कालेज ऊना में नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक कक्षाओं की दाखिला प्रक्रिया बुधवार को आरंभ कर दी गई है। पहले दिन कालेज में कोई भी दाखिला नहीं हुआ है। बीए, बीकॉम एवं बीएससी के तीनों वर्षों की कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए आने वाले छात्रों ने महज फार्म ही खरीदे या उन्हें गाइडेंस ब्यूरो पर बैठ कर भरा है। उधर, कालेज के प्राचार्य डा. एसके चावला ने बताया कि कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र विवरण पुस्तिका कालेज कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया 20 जून तक बिना विलंब शुल्क चलेगी, जबकि 21 से 30 जून तक विलंब फीस के साथ जारी रहेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह 30 जून तक किसी भी संकाय में हर संभव स्थिति में प्रवेश प्राप्त कर लें, उसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चावला ने बताया कि 21 जून से यूजी एवं 23 जून से पीजी कक्षाओं की पढ़ाई सुचारु रूप से शुरू कर दी जाएगी। वहीं, नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरवाने को कालेज परिसर में एबीवीपी एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से गाइडेंस ब्यूरो भी लगाए गए हैं।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...