कार से 30 हजार के मोबाइल बरामद

ज्वाली : पुलिस की विशेष निगरानी टीम ने शनिवार को कैहरियां चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी में 30 हजार के मोबाइल बरामद किए। कार मालिक इन मोबाइल का कोई भी बिल नहीं दिखा सका। आबकारी एवं कराधान विभाग ने कार मालिक को 12 हजार रुपए जुर्माना किया है।

ज्वाली के डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कैहरियां चौक पर नायब तहसीलदार एसएस पठानिया के नेतृत्व में पुलिस ने नाका लगाया था। इस दौरान धर्मशाला की ओर से आई कार (नं. एच.पी. 37सी-0404) की तलाशी लेने पर करीब 30 हजार रुपए के मोबाइल बरामद किए गए। कार मालिक गौरव भारद्वाज निवासी धर्मशाला के पास मोबाइल के बिल न होने पर पुलिस ने मोबाइल व कार जब्त कर लिए तथा इस बारे में ईटीओ ज्वाली को सूचित किया। ईटीओ विनोद डोगरा ने बताया कि उन्होंने कार मालिक को 12 हजार रुपए जुर्माना किया है

Related posts

Leave a Comment