रीजनल सैंटर में शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार

धर्मशाला : धर्मशाला क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र में शनिवार को एससीए के शपथ ग्रहण का छात्रों ने बहिष्कार कर दिया। समारोह को प्रयास भवन के हाल में आयोजित न होने की वजह से एबीवीपी व एनएसयूआई के सदस्यों और प्राचार्य के बीच नोक-झोंक हो गई। क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के छात्रों का कहना था कि उक्त समारोह प्रयास हाल में आयोजित होना चाहिए था लेकिन रीजनल सैंटर प्रशासन द्वारा इससे इंकार करने पर छात्रों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया।

दूसरी ओर एससीए उपाध्यक्ष भावना व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रशासन समारोह का आयोजन प्राचार्य कक्ष में करवाना चाहता था। उन्होंने बताया कि प्राचार्य ने पहले ही शपथ ग्रहण समारोह को देर से आयोजित करवाया है। उधर, इस संदर्भ में प्राचार्य का कहना था कि शपथ ग्रहण समारोह में विवि के वाइस चांसलर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करनी थी परंतु किसी कारण वश ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रयास भवन को ही चुना गया था परंतु चुनावों के चलते प्रयास भवन को सील कर दिया गया है जिस कारण शपथ ग्रहण समारोह प्रयास भवन में आयोजित होना संभव नहीं था।

Related posts

Leave a Comment