कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

बंगाणा (ऊना)। क्षेत्र के ननावीं में एक इंडिगो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे घायलावस्था में सीएचसी अस्पताल बंगाणा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। जबकि कार में सवार अन्य पांच लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात एक टाटा इंडिगो कार बड़सर से बंगाणा की ओर आ रही थी। ननावीं में तीखे मोड़ पर कार की रफ्तार तेज होने के कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के वक्त कार में चालक सुमित कालिया, मुहम्मद हुसैन, अमिताभ चौधरी, शुभम वशिष्ठ, अनमोल तथा सलीम सवार थे। सभी युवक मैहरे निवासी बताए जा रहे हैं। घटना में सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में सीएचसी बंगाणा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचा दिया है। उधर, बंगाणा थाना प्रभारी रामदास कौशल ने बताया कि पुलिस ने हादसे के संदर्भ में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts