कार्यकर्ताओं के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

रामपुर बुशहर। भाजपा मंडल रामपुर ने विधानसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा कार्यकर्ताओं के सिर फोड़ा है। भाजपा का कहना है कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचा ही नहीं पाए। इसके अलावा बेहतर टीम प्रबंधन न होना भी हार की वजह रहा है।
भाजपा मंडल रामपुर की सर्किट हाउस में बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन किया गया। प्रत्याशी पीएस द्रैक की मौजूदगी में हुई बैठक में चुनाव में मिली हार का ठीकरा कार्यकर्ताओं के सिर फोड़ा गया। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता न तो सरकारी उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचा सके और न ही ठोस तरीके से प्रचार हुआ। इसके अलावा चुनाव को लेकर गठित टीमों में तालमेल का भी अभाव रहा। टीमें अपने-अपने ढंग से काम करती रहीं। बेहतर टीम प्रबंधन जरूरी था। वीरभद्र सिंह का ननखड़ी दौरा भी भाजपा के लिए घातक साबित हुआ। भाजपा नेताओं ने कहा कि चुनाव में कांग्रेसियों ने इंजीनियरिंग कालेज और रामपुर को जिला बनाने का शिगूफा जनता में छोड़ा। इसको देखते हुए लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया।
बैठक में मंडल उपाध्यक्ष केडी कश्मीरी, प्रमोद ठाकुर, रोशन डोगरा, महामंत्री नरेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष कश्मीर सिंह जैन, जिया लाल जियान, सोहन लाल ठाकुर, विजय सिंह, केसी चौहान, विनय शर्मा, श्याम लाल गुप्ता, राजा राम, ईश्वर मेहता, सुभाष, नीना शर्मा, राजेश्वरी शुक्ला, ऊषा चौहान, ऊषा मेहता, लीला ठाकुर, बीडीसी सदस्य कलावती, केवल राम बुशैहरी, मोहन लाल, लालंचद, शशि भूषण, कुलवीर खूंद, शेर सिंह खूंद, अनिल चौहान, स्वर्ण ठाकुर, देवी सरण, राजकुमार व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts