काम में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : नंदलाल

रामपुर बुशहर। क्षेत्रीय विधायक नंदलाल ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। पहली ही बैठक में विधायक खूब गरजे और अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनहित के कार्य में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने पांच साल में इस हलके की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। इसके चलते यहां प्रत्येक विभाग में कार्य लंबित पड़े हैं। इन लंबित कामों पर ध्यान दिया जाएगा और अगले साल के भीतर 25 प्रतिशत कार्य पूरे किए जाएंगे। वह हर माह अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कार्यों की समीक्षा करेंगे।
विधायक ने कहा कि कांग्रेस का दूसरा नाम विकास है। इसलिए विकास के मामले में कोई बहाना नहीं चलेगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई अगर गांव से उनके पास किसी समस्या को लेकर आता है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर निपटारा होना चाहिए। इससे पहले सभी विभागों के अधिकारियों ने विधायक के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अधिकांश विभागों ने स्टाफ की कमी की बात कही और रिक्त पद भरने की मांग विधायक से उठाई। इस पर विधायक ने कहा कि रिक्त पदों को भरने की तरफ ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में बीडीसी उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष दीपक सूद, कांग्रेस सचिव कृष्ण गोपाल भारद्वाज, संजय मेहता, ननखड़ी उपाध्यक्ष राजीव ठाकुर के अलावा एसडीएम केआर सेहजल, तहसीलदार मुकेश शर्मा, एक्सईएन एनएच पासंग नेगी, एक्सईएन लोनिवि एचएस नेगी, कार्यवाहक बीएमओ डा. राजस्वी आजाद, ईओ बीआर नेगी, बीडीओ सत्येंद्र ठाकुर, आरएम हिमफेड केवल राम, प्राचार्य रामपुर कालेज डा. एसबी नेगी, प्रधानाचार्य ब्वायज स्कूल राकेश वशिष्ठ, प्रधानाचार्य कन्या स्कूल योगेंद्र मखैक, तहसील कल्याण अधिकारी अजय बदरेल, एसएमएस बागवानी विभाग विनोद धीमान समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts