नव वर्ष समारोह में भगदड़, 60 मरे, 200 घायल

अबीदजान (आईवरी कोस्ट): आईवरी कोस्ट में नव वर्ष समारोह में चल रहे पार्टी के दौरान मची भगदड़ के दौरान 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोगों घायल हो गए हैं।

आईवरी कोस्ट के राहतकर्मियों ने आज बताया कि नव-वर्ष समारोह के दौरान पटाखे चलाते समय मची भगदड़ में कम से कम 60 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए।

वहीं, सैन्य बचावकर्मियों के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल ईसा साको ने टीवी पर बताया कि प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार अभी तक 60 लोग मारे गए हैं और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। साको ने बताया कि आतिशबाजी देखने के लिए शहर के मुख्य स्टेडियम में भीड़ उमडऩे के कारण भगदड़ मची।

अन्य बचाव अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि घटना में 61 लोगों की मौत हुई है और 48 लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अबीदजान के अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं दूसरी तरफ एएफपी के मुताबिक उसके पत्रकार ने घायलों में कई बच्चों को भी देखा है।

घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के बारे के अनुमान जा रहा है कि उनकी संख्या बढ़ भी सकती है। घटना स्थल पर कुल कितने लोग थे, इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है।

Related posts