कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर बरसी भाजपा

हमीरपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों के बाद भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है। जिला भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष पर हमला करते हुए अपने पद की मर्यादा और गरिमा रखने का आग्रह किया। जिला भाजपा महामंत्री विजय पाल सोहारू ने कहा कि सिर्फ राजनीतिक विरोध करने के लिए धूमल पर कीचड़ उछालना और मनगढ़ंत आरोप लगाना शोभा नहीं देता। पद प्रतिष्ठा, अनुभव में ही नहीं, बल्कि उम्र में भी धूमल बहुत बड़े हैं। सवाल दागा कि सुक्खू जी बताएं कि उन्हें सौ दिन के बाद ही अपने विधानसभा क्षेत्र की याद क्यों आई? 20 दिसंबर को चुनाव परिणामों के बाद 12 अप्रैल को ही नादौन आने का समय लगा। सोहारू ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष फोन टैपिंग की बात कर रहे हैं तो भाजपा पहले ही सिटिंग जज से जांच करने की बात कह चुकी है। किसी भी स्तर की जांच के लिए भाजपा तैयार है। सुक्खू की पार्टी प्रदेश और देश में सत्ता में है, चाहें सीआईडी या सीबीआई से जांच करवा सकते हैं। कहा कि स्पाईस पार्क की बात करते हैं, उसके लिए भूमि का प्रावधान किया गया था लेकिन केंद्र सरकार ने ही कोई उचित कार्रवाई नहीं की। अनुराग ठाकुर के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के बाद धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया गया। जहां अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच हुआ, आईपीएल के मैच हो चुके हैं। न केवल प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है, बल्कि स्थानीय लोगों के रोजगार में भी वृद्धि हुई है।

Related posts