
चित्रकूट। जनवादी महिला समिति की बैठक में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि महंगाई और सांप्रदायिकता सपा, कांग्रेस और भाजपा के नाम हो चुकी हैं और जनता की अदालत में इसका फैसला होना है। एफडीआई मुद्दे पर कांग्रेस के समर्थन से सपा की कलई खुल गई है।
मिश्र ने कहा कि जब भी सपा सत्ता में आती है प्रदेश में दबंगई बढ़ जाती है। कांग्रेस की सरकार में महंगाई बढ़ती है तो भाजपा की सरकार में सांप्रदायिक झगड़े। इसी आधार पर इन दलों की सरकारों ने जनता का विश्वास भी खो दिया है। भ्रम पैदा कर सत्ता की छटपटाहट वाले इन दलों से आमजन को सावधान होना होगा इसलिए जनता को इनकी कथनी करनी पर ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में निर्मला, आशा, किरन, सीमा, रेखा आरती, वहीदन बेगम, आदि मौजूद रहीं।