कांग्रेसियों ने बैठक में उठाईं कई मांगें

बुशहर। क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर रामपुर कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पास कर प्रदेश सरकार को भेजा गया। वहीं 14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस धूमधाम से मनाने के लिए भी चर्चा की गई। बैठक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा की अध्यक्षता में राज दरबार में आयोजित की गई। इस दौरान रामपुर को ननखड़ी की तर्ज पर अलग चिकित्सा खंड बनाना, रामपुर को जिला बनाना, रामपुर में इंजीनियरिंग कालेज खोलने, ननखड़ी में डिग्री कालेज को फिर खोलने, रामपुर में खेल छात्रावास का निर्माण, खनेरी सहित रामपुर खंड के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में रामपुर में घट रहे चिकित्सकों की संख्या पर भी चिंता जताई गई। सरकार से मांग की गई कि क्षेत्र के लोगाें की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द मांगों को पूरा किया जाए।
बैठक में सतीश वर्मा, जेएल डमालू, हरबंस ठाकुर, राजीव ठाकुर, राज कश्मीरी, डा. केदार, बहादुर सिंह, दमयंति, सत्या भूषण, डी कश्यप, राजेंद्र ठाकुर, प्रेम शर्मा, हुक्म चंद, ललित, मोहन शर्मा, राजेश लारजू, किरण पालसरा, कृष्णा देवी, राजीव देष्टा, खेम चंद नेगी, बृज लाल, कृष्ण मजटू, संसार चंद, राज कुमार, हरी दास राठौर और सोहन लाल सहित अन्य कांग्रेसियों ने भाग लिया।

Related posts