कसाब को फांसी स्वागत योग्य कदम : अनुराग

शिमला : लंबे समय से जेल में बंद आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी देने का भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने स्वागत किया है। कसाब जैसे आतंकवादी को फांसी की सजा दिए जाने को अनुराग ठाकुर ने स्वागत योग्य कदम कहा है।

अपने बयान में उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था के तहत अजमल कसाब को सभी न्यायालयों में अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया और उस प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही आज उसे फांसी दी गई। इस कदम से भारत की न्याय एवं कानून व्यवस्था पर देशवासियों का ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लोगों का विश्वास बढ़ा है, वहीं आतंकवादियों को भी एक कड़ा संदेश गया है।

Related posts

Leave a Comment