कर्मचारी महासंघ के कार्यकाल में विस्तार

कुल्लू। प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता एलआर गुलशन ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यकाल बढ़ाने का फैसला संघ के 47वां स्थापना दिवस पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम में लिया गया है। बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर ने की।
मंच का संचालन प्रदेश महासचिव एसएस जोगटा ने किया। पत्रकारों से बातचीत में महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता एलआर गुलशन ने बताया कि 20 नवंबर 1966 को कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघ की स्थापना की थी। बताया कि स्थापना दिवस पर महासंघ के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के कर्मचारियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि 20 दिसंबर के बाद प्रदेश में बनने वाली कर्मचारी हितैषी सरकार के साथ जेसीसी बैठक आमंत्रित की जाएगी। इसमें कर्मचारियों से जुडे़ मसलों पर चर्चा होगी। इस अवसर पर महासंघ प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर, सुरेश शर्मा, एमआर चौहान, महासचिव एसएस जोगटा, मस्त राम, बुधराम और देशराज सहित अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment