कब होगा नारकंडा की जदूड़ पंचायत का विकास

कुमारसैन (शिमला)। नारकंडा विकास खंड की पंचायत जदूड़ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। पंचायत के लोगों को आज तक किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाई है। पंचायत के लिए एक संपर्क मार्ग जरूर है। वह भी खस्ता हालत में है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यहां के लोगों को हर रोज पानी, बिजली और स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के चलते परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में किसी भी दल की सरकार क्यों न हो। लेकिन उक्त पंचायत के लोगों की समस्या की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है।
हालांकि क्षेत्र के लोगों ने इस बारे सभी विभागों को सुविधा मुहैया करवाने की कई दफा मांग की। लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं मिला। ग्राम पंचायत जदूड़ के प्रधान रीना राजटा का कहना है कि उनकी पंचायत की हर दफा अनदेखी हुई है। इसके चलते यहां के लोगों को भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने इस बारे क्षेत्र की विधायक एवं आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स से मांग की है कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए उक्त पंचायत में बिजली, सड़क और सुविधाओं में सुधार किया जाए। लोगों को परेशानियों से दो चार न होना पड़े।

Related posts