कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना

ऊना। उपायुक्त ऊना और जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कदम ने मंगलवार को जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े प्रशासनिक अमले के साथ बैठक कर 20 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह 8 बजे एक साथ शुरू होगी। पहले डाक से प्राप्त मतों की गिनती होगी और इसके बाद ईवीएम मशीनें खुलेंगी। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी एवं गगरेट विधानसभा सीटों की मतगणना महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंब में बनाए मतगणना केंद्रों और ऊना, हरोली एवं कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना के अलग-अलग हालों में होगी।
डीसी ने बताया कि मतगणना परिसर में बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा और स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर मतगणना ड्यूटी पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक को पहचान पत्र लगाने होंगे। मतगणना स्थल पर कोई मोबाइल फोन लेकर नहीं आ सकेगा। मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी, जहां पर फोन, फैक्स एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मीडिया सेंटर में उन्हीं मीडिया कर्मियों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास राज्य निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त आई कार्ड होंगे। डीसी ने यह भी बताया कि प्रत्येक राउंड के मतगणना नतीजे का माइक से ऐलान किया जाएगा। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के लिए चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त कर्मचारी के अलावा किसी को भी मतगणना केंद्र में कैमरा एवं वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कदम ने बताया कि मतगणना के लिए तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को 20 दिसंबर सुबह 5 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा, जहां रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके मतगणना टेबल की जानकारी दी जाएगी। कुल 52 मतगणना टेबल लगाए जाएंगे, जिनमें चिंतपूर्णी (आरक्षित) के लिए 10, गगरेट के लिए 14, हरोली के लिए 8, ऊना के लिए 14 एवं कुटलैहड़ के लिए 6 मतगणना टेबल होंगे। हर मतगणना केंद्र में अलग से एसटीडी सुविधायुक्त फोन, फैक्स और ब्राडबैंड की सुविधा होगी।

Related posts