
कन्नौज। तुला पुरवा में कटरी की भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। गालीगलौज के बाद करीब आधा घंटे तक जमकर फायरिंग हुई। इसमें एक छात्रा के घायल होने की खबर है।
तुलापुरवा गांव के निकट कटरी में गेहूं की बुवाई चल रही है। बरसात के मौसम में मेड़ कट जाने के कारण एक दूसरे की भूमि पर दबंगई से कब्जा करने का दौर चलता रहता है। गुरुवार को भी यही हुआ। गांव के ही राजबहादुर, राजेंद्र, अजीत, राकेश पुत्रगण करन सिंह, अनिल, संजय पुत्रगण राजबहादुर, प्रवीण, सुभाष, अनुज पुत्रगण राजेंद्र ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और एक भूमि की जुताई करने लगे। सूचना पाकर श्याम सिंह यादव पुत्र चेतराम यादव व उसका भाई डाल सिंह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया। अपनी भूमि बताकर जब दूसरे पक्ष को ललकारा तो गालीगलौज शुरू हो गई। कुछ ही देर में एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी गई।
इससे खेतों पर अफरा-तफरी मच गई। खेतों में काम कर रहे लोग घरों की ओर भाग निकले। दोनों पक्षों के दर्जनों लोग असलहों से लैस होकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। करीब आधा घंटे तक जमकर फायरिंग हुई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आया देख दोनों पक्ष भाग निकले। पुलिस ने मामले में जुताई कर रहे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा लिया। मामले में चेतराम यादव के पुत्र श्याम सिंह यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि सुबह 8 बजे उसके भाई डाल सिंह यादव के खेत पर विपक्षी कब्जा कर ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। रोका तो गोलीबारी कर दी।