
सुंदरनगर (मंडी)। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सुंदरनगर के टेल कंट्रोल गेट के पास सोमवार दोपहर बाद दो कारों के आपस में टकराने से तीन लोग घायल हो गए। घटना में दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं तथा एक कार बीएसएल प्रोजेक्ट के जलाशय में जाने से बाल-बाल बची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में भरती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बल्ह घाटी के मांडल निवासी हेम सिंह अपनी पत्नी मीरा देवी व बेटे वेद प्रकाश के साथ अपनी सेंट्रो कार में बिलासपुर से नेरचौक की तरफ जा रहा था। ग्यारह बजे के करीब जब वह कंट्रोल गेट के पास पहुंचे तो मंडी की तरफ से तेज रफ्तार व गलत दिशा में आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सेंट्रो कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। डीएसपी अजय राणा ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आपस में राजीनामा कर लेने से मामला दर्ज नहीं हो पाया है।