एफडीआई के विरोध में किया प्रदर्शन

अंबेडकरनगर। एफडीआई के विरोध में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। कहा कि इससे एक बार फिर से देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि यदि इसे वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम कुशवाहा ने कहा कि जब से केंद्र में कांग्रेस सरकार आई है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है। एफडीआई लागू होने से देश एक बार फिर से गुलामी की तरफ अग्रसर हो जाएगा। जोर देकर कहा कि देश में इसे कतई नहीं लागू होने दिया जाएगा। यदि सरकार अपना कदम पीछे नहीं हटाती है, तो सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा और इसमें आमजनता का भी सहारा लिया जाएगा। जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजितराम त्रिपाठी व ज्ञानसागर सिंह ने कहा कि आमजनता के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। वरिष्ठ नेता अमरनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एफडीआई का जोरदार विरोध करें। इस दौरान त्रिवेणीराम, इंद्रमणि शुक्ल, महेंद्र सिंह, राजेंद्र शर्मा, कपिलदेव तिवारी, चंद्रभान गुप्ता आदि मौजूद रहे। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया।

Related posts

Leave a Comment