एथलेटिक्स स्पर्धा में सिरमौर बना चैंपियन

पांवटा साहिब (सिरमौर)। छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-14 खेल प्रतियोगिता में सिरमौर टीम ने एथलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक स्पधाओं में शिमला जिले की छात्राओं ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में हमीरपुर की दीपशिखा को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला शिक्षा उप निदेशक एलीमेंट्री मदन लाल ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। पांवटा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में राज्य स्तरीय खेल स्पर्था हुई।
छात्रा वर्ग की 100मी. दौड़ में कांगड़ा की पूजा प्रथम, किन्नौर की गीता देवी दूसरे व सिरमौर की आशा तृतीय स्थान पर रही। 200 मी. दौड़ में सिरमौर की आशा प्रथम रही। 400मी. दौड़ में हमीरपुर की दीपशिखा प्रथम, सिरमौर की मंजूला दूसरे स्थान पर रही। 4 गुणा 100मी. दौड़ में ऊना प्रथम, सिरमौर टीम दूसरे स्थान पर रही।
क्रास काउंट्री में सिरमौर की पूजा तृतीय स्थान पर रही। शाट पुट में सोलन की स्मृति प्रथम, सिरमौर की सुमन बाला दूसरे व शिमला की विधिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में शिमला की आंचल प्रथम, सोलन की स्मृति दूसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में सिरमौर की आशा दूसरे व सोलन की भावना तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में सिरमौर की मनीषा दूसरे व शिमला की पिंकी तृतीय रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आल राउंड द बेस्ट शिल्ड शिमला जिला को गई। लोकनृत्य में शिमला प्रथम, सोलन दूसरे व हमीरपुर तृतीय रहा। नाटक मंचन में कुल्लू प्रथम व सिरमौर दूसरे स्थान पर रहा। भाषण स्पर्था में कांगड़ा प्रथम, मंडी दूसरे व सिरमौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल गान में सोलन की छात्राएं दूसरे स्थान पर रहीं।

Related posts

Leave a Comment