एग्रीमेंट के बाद किसी और को बेच दी जमीन

कुल्लू। भुंतर थाने में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जमीन की रजिस्टरी करवाने के नाम पर एक लाख रुपये लेने के बाद में जमीन किसी तीसरे व्यक्ति को बेच देने के फर्जीबाड़े की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भुंतर पुलिस ने इसमें आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मौहल निवासी अरुण कुमार ने भुंतर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि फरवरी 1992 में मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा ने फाटी शमशी स्थित खसरा नंबर-26 जमीन का एग्रीमेंट किया था। लेकिन मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा के जनरल पावर ऑफ अटार्नी विजय कंबोज निवासी ढालपुर ने इसकी रजिस्टरी न कर जमीन को बाबा परसीचा और मिसेज परसीचा को बेच दी। एएसपी कुल्लू संदीप धवल ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज लिया है। मामले को लेकर सभी पक्षों से राजस्व रिकार्ड मांगे हैं। उधर, मामले के जांच अधिकारी एएसआई मान सिंह ने कहा कि छानबीन चल रही है।

Related posts