एक माह से जाम्बला में नहीं आया पानी

सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल की ग्राम पंचायत जाम्बला में पिछले करीब एक माह से पानी की नियमित आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार विभाग को सूचित करने पर भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है, जिसके कारण उनमें भारी रोष है।
पंचायत के बाशिंदों के अनुसार जाम्बला पंचायत को पेयजल की आपूर्ति करने वाले पंप हाउस की मोटरें करीब एक माह से खराब पड़ी हैं। इसके कारण उन्हें पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मजबूरन ग्रामीणों को कई कई किलोमीटर दूर स्थित प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी राम प्रकाश, डूमणू राम, कृष्ण कुमार, राम कुमार, रविंद्र ठाकुर, ब्रेस्तु राम, गोविंद राम, रामदेई और सावित्री ने बताया पानी कि इस समस्या के बारे में वे सिंचाई एवं जनस्वास्थ विभाग सुंदरनगर के अधिकारियों को भी कई बार सूचित कर चुके हैं, परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल की इस समस्या से पंचायत के करीब चार सौ परिवार और उनके मवेशी सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी शीघ्र सुनवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इधर, सुंदरनगर में तैनात सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य महकमे के सहायक अभियंता अरुण शर्मा ने इस बारे में संपर्क करने पर मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई के बारे में आश्वस्त किया है।

Related posts