एक माह में डेढ़ करोड़ का गन्ना बेचा

धौलाकुआं (सिरमौर)। पांवटा के किसानों ने एक माह में डेढ़ करोड़ का गन्ना निर्यात किया है। किसान कयास लगा रहे हैं कि इस साल गन्ने के दाम बढ़ने से शुगर मिल का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। पांवटा के गन्ना उत्पादकों ने एक माह के समय के अंदर डेढ़ करोड़ का गन्ना बेचने में सफलता प्राप्त की हैैैै। बीते माह पूर्व डोईवाला की चीनी मिल की ओर से यहां पर गन्ना खरीद के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चार तोल कांटे स्थापित किए गए थे।
औसतन एक तोल कांटे पर आज तक 18 हजार क्विंटल से ज्यादा तुलाई हो गई है। सभी तोल कांटों पर 52 हजार क्विंटल गन्ने खरीद का आंकड़ा पार हो चुका है। बीते साल एक माह में 30 हजार क्विंटल गन्ने की खरीद की गई थी।
उत्तराखंड की शुगर मिल की ओर से सवा लाख क्विंटल गन्ना खरीद का लक्ष्य रखा है। यहां क्षेत्रों में गुड़ उत्पादन में लगी निजी चरखियों में एक माह पूर्व ही गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई थी। किसानों में फूल सिंह, निरंजन सिंह, राम पाल, श्याम लाल का कहना है कि फिलहाल उन्हें इसको लेकर राहत मिली है। यहां के किसान अरली गन्ने की कटाई के बाद गेहूं फसल की बिजाई करते हैं। इसलिए किसानों को निजी चरखियों में ही गन्ने का निर्यात करना पड़ता है।
उधर डोईवाला की मिल के गन्ना प्रबंधक श्याम लाल ने बताया कि पांवटा से पर्याप्त गन्ना मिल रहा है। इस साल पांवटा से गन्ने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

Related posts