ऊना रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी

ऊना। ऊना के रेलवे स्टेशन से एक बाइक चोरी होने की वारदात से सनसनी फैल गई है। जिले में लंबे समय से चली आ रही चोरों की सक्रियता ने लोगों के होश फाख्ता कर रखे हैं। सार्वजनिक स्थानों सहित घरों से भी वाहनों को चुराए जाने की गई वारदातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन पुलिस को इस संदर्भ में एक भी सफलता न मिलने से लोगों में भारी रोष है। वहीं ताजा घटना के संदर्भ में युवक ने एफआईआर दर्ज करवा दी है, जबकि पुलिस ने छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कुरियाला निवासी एक युवक ने ऊना थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह वीरवार सुबह लगभग 5 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर बाइक को ताला लगाकर जन शताब्दी रेलगाड़ी से चंडीगढ़ की ओर चला गया। सायं जब वह उसी गाड़ी में वापस आया तो उसे बाइक उक्त स्थान पर नहीं मिली। काफी देर तक युवक ने बाइक को अपने स्तर पर ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। युवक ने बाइक के बारे में रेलवे कर्मचारियों से भी पूछताछ की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। एसपी ऊना केसी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को युवक ने इसकी सूचना ऊना पुलिस थाने में दी। युवक ने बताया है कि उसकी बाइक रेलवे स्टेशन से किसी ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आंरभ कर दी है।

Related posts