
शिमला। वार्षिक योजना में विकास योजनाओं के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई विधायक प्राथमिकता बैठक में ऊना जिला के विधायकों ने जोर-शोक से अपनी बात रखी। सचिवालय के आर्म्सडेल भवन में हुई इस बैठक में चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार ने खंडों के पुनर्गठन का आग्रह किया ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने जोड़ में उप तहसील और क्षेत्र के 100 आबादी वाले गांवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। अंब और चिंतपूर्णी बस अड्डों के रखरखाव तथा स्वां नदी तटीकरण के चौथे चरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने का आग्रह किया। गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने गगरेट-चिंतपूर्णी सड़क का रखरखाव, मैहतपुर ऊना सड़क के कार्य में तेजी लाने और अम्लेहड़-चिंतपूर्णी सड़क के दो किलोमीटर क्षेत्र की वन स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया। बंदरों से होने वाले नुकसान के लिए प्रभावी कदम उठाने, अधिक टयूबवैल स्थापित करने े सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवाओं को नियमों में छूट देने, गांव के लिए बस एवं टैक्सी सेवाएं उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डबल लेन पुलों के लिए निर्धारित मानकों को लागू करने, स्वां नदी की 76 उप-नदियों के तटीकरण की डीपीआर उपलब्ध करवाने,जिला मुख्यालय में मिनी सचिवालय बनाने का आग्रह किया। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर ने 250 आबादी वाले गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लानेे, बंगाणा में मिनी सचिवालय, सब जज कार्यालय, बसाल में खंड विकास अधिकारी कार्यालय, बाबा डेरा रूद्रानंद जी के नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुटलैहड़ निवार्चन क्षेत्र के लिए सिंचाई परियोजना के निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र के लिए उद्योगों की मांग भी की।
परिवहन मंत्री जीएल बाली, ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने भी बैठक में भाग लिया तथा अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। प्रधान सचिव वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी ने बहुमूल्य सुझाव देने के लिए सभी का धन्यवाद किया। अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, सचिवों, विभागाध्यक्षों तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।