
धर्मशाला। प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मर्तबा विरोध व रोष नहीं, बल्कि स्वागत रैलियों का दौर रहेगा। कांग्रेस सरकार का पहला विधानसभा सत्र होने के चलते हर कोई कर्मचारी संघ व अन्य सरकार के स्वागत की ही तैयारियों में हैं।
कोई भी कर्मचारी संघ या संस्था शुरुआत में ही सरकार का विरोध कर अपने नुकसान के पक्ष में नहीं हैं। हर कोई सरकार को लुभाने में लगा हुआ है। ऐसे में सरकार का यह सत्र काफी हद तक शांतिपूर्वक रहने वाला है। मंगलवार को धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा भवन में सत्र के पहले दिन ही जोरावर मैदान में कई कर्मचारी संघ सरकार के स्वागत में जुटे। सोमवार को प्राथमिक अध्यापक संघ की प्रदेश इकाई ने भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वागत में रैली का आयोजन किया। जो कोई सरकार से मिलने आ रहा है, वह बधाई संदेशों के साथ अपनी मांगों को भी शांतिपूर्वक रख रहा है। मंगलवार को तपोवन में जहां पैट व पीटीए अध्यापकों की भारी भरकम संख्या ने तपिश बनाए रखी। वहीं बुधवार को अनुबंध शिक्षक व अन्य कई कर्मचारी संगठन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेंगे। वहीं 10 व 11 जनवरी को भी बधाइयों व स्वागत रैलियों का दौर चला रहेगा।