आस्ट्रेलिया ने जब्त किया 24.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का मादक पदार्थ

सिडनी : आस्ट्रेलिया में चीन से भारी मशीनरी के साथ भेजे गये सामान के साथ 23.7 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर (24.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर) कीमत का कोकीन और मेथैंफेटामीन जब्त करने का दावा किया है । आस्ट्रेलियाई पुलिस ने आज बताया कि 33 वर्षीय एक अमेरिकी और 34 वर्षीय एक कनाडाई नागरिक को सिडनी में 350 किलोग्राम (770 पाउंड) नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सप्ताहंत में उन्होंने शहर के पांच स्थानों पर श्रृंखलाबद्ध छापामारी की और सड़क के एक रोलर में रखे गये 235 किलोग्राम मेथैंफेटामीन और 115 किलोग्राम कोकीन जब्त किया। कनाडाई नागरिक को कल अदालत में पेश किया गया और उस पर मादक पदार्थ की तस्करी करने संबंधी आरोप लगाया गया। अदालत ने उसकी जमानत खारिज कर दी। अमेरिकी नागरिक को इसी अपराध के तहत कल अदालत में पेश किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment