तिब्बतियों का आत्मदाह दलाई लामा की साजिश’

बीजिंग : चीन में नेतृत्व बदालाव के साथ ही उसके शासन वाले तिब्बत क्षेत्र में आत्मदाह की बढ़ रही घटनाओं पर बीजिंग ने आज दलाई लामा समूह पर आरोप लगाया कि वे उसकी (चीन की) छवि को धूमिल करने के लिए इन आत्महत्याओं को बढ़ावा दे रहे हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने आज मीडिया से कहा, ‘‘किसी भी देश या धर्म के लिए लोगों का जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए आत्मदाह जैसी घटनाओं की भी गुणगान करने लगते हैं ।

आठ नवंबर के बाद से चीन के शासन के विरोध में और दलाई लामा को निर्वासन से वापस बुलाने की मांग को लेकर आत्मदाह के आठ से ज्यादा प्रयास हो चुके हैं। इस क्षेत्र से पिछले कुछ महीनों में आत्मदाह के करीब 80 मामले सामने आए हैं ।

Related posts

Leave a Comment