
बीजिंग: आव्रजन का मुखर विरोध करने वाली चीन की एक सांसद और कारोबारी खुद आव्रजन कर किसी और देश चली गयी हैं।
उनकी कंपनी के एक वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि साउथ ब्यूटी रेस्टोरेंट चेन की अध्यक्ष और चीनी पीपुल्स पोलिटिकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस (सीपीपीसीसी) की सदस्य झांग लान दो महीने पहले अपना देश छोड़कर विदेश चली गयी।
देश छोडऩे के पीछे का मकसद अपनी कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत बनाना है।
हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि वह किस देश गयी हैं।