
कोटखाई (शिमला)। तहसील कोटखाई के जाशला गांव में 12 बोर देसी कट्टा तथा पिस्टल रखने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों ने पूछताछ में नया खुलासा किया है। इन आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान कबूल किया कि उन्होंने अपने एक साथी की हत्या कर दी है। इस पर पुलिस ने मारे गए युवक का शव जाशला गांव के समीप ढांक से बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को कोटखाई पुलिस ने जाशला गांव निवासी टेक चंद के घर से 12 बोर देसी कट्टा तथा एक पिस्टल बरामद की थी। हथियारों को पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने हरियाणा के हिसार निवासी जसवीर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ तथा जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जसवीर का एक साथी लापता है। रिमांड के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि टेक चंद, जसवीर, सतीश तथा कुलदीप ने लापता सिकंदर उर्फ काला निवासी रोहाना, जिला फतेहबाद की हत्या कर दी है। जाशला गांव निवासी टेक चंद के साथ हत्या में शामिल लोग हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने सुनियोजित तरीके से हत्या कोटखाई के जासला गांव के जंगल में की है। पुलिस ने जाशला गांव के समीप ढांक से मृतक का शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। पता चला है कि मृतक को हरियाणा से चरस खरीदने के बहाने यहां लाया गया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद मृतक की जेब से 60 हजार रुपये निकाल कर उसका शव ढांक में फेंका गया था। लापता युवक की 11 नवंबर को हरियाणा के पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट रिपोर्ट भी दर्ज है। कोटखाई के थाना प्रभारी गौरी दत्त शर्मा ने कहा कि अवैध हथियार रखने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी सागर चंद शर्मा ने कहा कि पुलिस ने हत्या के मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। चौथा आरोपी भी पुलिस के हाथ चढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है।