
चंबा। देहरी काले में आयोजित कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के दौरान राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय चंबा के एनसीसी के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कालेज का नाम रोशन किया। 21 से 29 नवंबर तक आयोजित इस कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अव्वल स्थान हासिल किया। इसके चलते कालेज के चार एनसीसी कैडेट्स विनोद, ओम प्रकाश, पवन और राकेश को दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए चयनित किया गया। कालेज के एनसीसी प्रभारी मनेश वर्मा ने बताया कि कैंप के दौरान आयोजित ड्रिल और रस्साकसी प्रतियोगिता में चंबा कालेज के प्रतिभागियों ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा फायरिंग में एनसीसी कैडेट् श्याम लाल ने सिल्वर मैडल जीता। वेस्ट कैंप क मांड एंड कंट्रोल के लिए सार्जेंट जनेश कुमार तथा रविंद्र को वेस्ट कैडेट्स के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि सोलो सांग में भुवनेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अंडर आफिसर पवन कुमार को वेस्ट टर्न आउट के लिए गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। कालेज के प्राचार्य एमएल शर्मा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।