
सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल की पलौहटा पंचायत के नैहरा गांव में बुधवार सुबह करीब तीस वर्षीय एक युवक गौशाला के समीप आम के पेड़ में फंदे से लटका मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। आरंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है। कपड़ों से कोई दस्तावेज नहीं मिला है। मृतक ने खुद को फंदा लगाया था या फिर किसी ने मार कर उसे लटका दिया था। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नैहरा निवासी पदमू राम बुधवार सुबह करीब पौने सात बजे अपनी गौशाला में मवेशियों को चारा डालने जा रहा था। जब वह गौशाला के समीप पहुंचा तो वहां आम के पेड़ पर एक युवक को फंदे पर लटका देख दंग रह गया। घबराए पदमू राम ने तुरंत इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी। सूचना मिलने पर डीएसपी अजय राणा व पुलिस थाना बीएसएल कालोनी के प्रभारी फिरोज खान घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा मृतक की शिनाख्त न करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर को भेज दिया। इस घटना में नैहरा गांव में दहशत का आलम है। डीएसपी अजय राणा ने नैहरा गांव में आम के पेड़ से फंदे से झूले हुए एक युवक का शव बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है और न ही उसके कपड़ों से कोई पहचान पत्र व दस्तावेज आदि मिला है। आरंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है क्योंकि मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट का कोई निशान नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।