
कुल्लू। पांच माह से बंद पड़ी बस सेवा आखिर रोहाचला के लिए शुरू हो ही गई। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को सरकारी बस छह बजे रोहाचला पहुंची। 35 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर सरकारी बस सेवा के बहाल होने से रघुपुर घाटी की सात पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है। रोहाचला पहुंची बस को देखकर इलाके के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। बस सेवा शुरू होने से लोगों का सफर उपमंडल आनी के साथ जिला मुख्यालय पहुंचने तक सुविधाजनक हो चुका है। अब लोगों को बस पकड़ने के लिए खनाग और जलोड़ी दर्रा तक 8 से 10 किलोमीटर का पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि नवंबर से आनी-रोहाचला सड़क मार्ग पर चलने वाली एक मात्र बस सेवा बंद हो गई थी। खनाग,फनौटी, कराड़, मुहान, टकरासी, लगौटी तथा करशैईगाड़ पंचायत के लोगों को अपने काम को लेकर पैदल कदमताल करनी पड़ी रही थी। करशाला निवासी जगदीश ठाकुर, लाल चंद ठाकुर, टेक चंद, तेज राम तथा लीला प्रसाद ने कहा कि बस सेवा शुरू हो होने से लोगों का आना जाना आरामदायक हो गया है। लोगाें को टैक्सियों में सफर करने से भी छुटकारा मिल जाएगा। आरएम उत्तम चंद ने बताया कि आनी-रोहाचला मार्ग पर निगम की बस को शुरू कर दिया है।