आधार के चक्कर में ठिठुरे सैकड़ों छात्र

ऊना। जिला मुख्यालय स्थित टाउन हाल में वीरवार को उस समय माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया, जब जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आधार कार्ड बनवाने जिला मुख्यालय पहुंचे लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं और सैकड़ों शिक्षकों को यह पता चला कि उनके आधार कार्ड वीरवार को नहीं बनाए जा सकेंगे। यह सभी शिक्षक और विद्यार्थी विभागीय आदेशों का पालन करते हुए आधार कार्ड बनवाने पहुंचे थे। लेकिन, प्रशासन की ओर से उन्हें खाली हाथ लौटाए जाने पर सभी के तेवर तल्ख हो गए। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से केवल स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना के पात्र छात्रों को ही आधार कार्ड बनवाने के लिए बुलाया गया था। गलतफहमी के चलते अन्य छात्र भी आधार कार्ड बनवाने ऊना आ पहुंचे थे। प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले कई छात्र तो कड़ाके की सर्दी में सुबह साढ़े सात बजे के बीच घरों से निकले हुए थे। मामले को लेकर प्राथमिक शिक्षकों के तेवर खासे तल्ख हो गए हैं। इससे शिक्षा विभाग में आपसी तालमेल की कलई भी खुल कर सामने आ गई है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, महामंत्री राकेश चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रवि कुमार और प्रवक्ता महेश शारदा का कहना है कि विभाग की ओर से मिले अस्पष्ट निर्देशों के कारण लगभग एक हजार छात्रों और शिक्षकों को कड़ाके की सर्दी के बीच आधार कार्ड बनवाने ऊना दौड़ना पड़ा है। जिससे एक ओर स्कूलों में अध्यापन कार्य बाधित हुआ है, दूसरी ओर छात्रों और शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ी है। उधर, शिक्षा उपनिदेशक रमेश विद्यार्थी ने बताया कि केवल स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी छात्रों को ही आधार कार्ड बनवाने के लिए बुलाया गया था। सभी छात्रों को ऊना बुलाने के कोई निर्देश नहीं थे। इतनी बड़ी संख्या में छात्र ऊना कैसे पहुंच गए, मामले की जांच की जाएगी।

Related posts